देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर कार्यालय संवाददाता दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों के सुगम आवगमन को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण को यात्रियों द्वारा काफी सराहे जाने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर भारतीय रेलवे के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दी है। भारतीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय की उपलब्ध जानकारी के अनुसार देशभर में भारतीय रेलवे के 76 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया विकसित किए जाएंगे। इसमें पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा-दिल्ली मेन लाईन का प्रमुख रेलवे स्टेशन जसीडीह स्टेशन भी शामिल है। इससे खासकर विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों सहित श्रद्धालुओं को काफी अधिक सुविधा मिल सकेगी। साथ ही पूर्व रेलवे...