मुरादाबाद, फरवरी 1 -- दिल्ली मॉडल की तर्ज पर बिलारी का गांधी पार्क अब चमकेगा। गांधी पार्क के चारों ओर फुटपाथ एरिया पर सुंदर क्योस दुकानों को बनाकर छोटे रेहडी व फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों को कारोबार देने की तैयारी है। इसको लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। पालिका बोर्ड बैठक में होने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इस पर कार्य की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा आम जनता से भी राय ली जाएगी, पालिका अध्यक्ष द्वारा नए प्रस्ताव के तहत छोटे कारोबारी में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बिलारी के गांधी पार्क के सौंदर्यकरण के साथ ही गांधी पार्क के बीच चौराहे पर होने और चारों ओर सड़क होने के कारण इधर कियोस्क बनाने की तैयारी चल रही है। इसके जरिए छोटे रेहडी वालों को न्यूनतम किराए पर कारोबार के लिए दुकान आदि देने की तैयारी की जा रही है। पालिका अध्यक्ष रघुराज...