चतरा, नवम्बर 29 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि । दिल्ली की तर्ज पर जिले के गिद्धौर प्रखंड में भी किसान अब पराली को जलाने की शुरुआत की है। इस क्षेत्र के अधिकतर किसान खेतों में ही मशीन के द्वारा धान को झाड़कर खेतों में ही पुआल को भी जमा कर दिया है। वैसे में कुछ किसानों द्वारा खेत में ही पराली अर्थात पुआल में आग लगा दिया जा रहा। वैसे में हरियाणा दिल्ली की तरह पराली जलाने की परंपरा शुरू होने की संभावना व्यक्त किया जा रही है। बताया जाता है कि पराली जलाने से पर्यावरण दूषित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...