गंगापार, फरवरी 20 -- गुरुवार को दिल्ली की टीम सीएचसी कौड़िहार पहुंची और फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए-आईडीए कार्यक्रम के बारे में अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी से जानकारी ली। दिल्ली की टीम से आई डॉ. इंदु ग्रेवाल एडिशनल कमिश्नर ने फाइलेरिया प्रोगाम और फैमिली प्लानिंग पर चर्चा की। तमाम दिशा निर्देश भी दिए। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत 10 फरवरी से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक 161098 लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। दिल्ली से आई टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों को फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक इस अभियान को चलना है। अभियान के दौरान कोई भी घर छूटने न पाए। इस पर जो भी टीम काम कर रही है वह विशेष ध्यान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...