हल्द्वानी, अगस्त 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विकासखंड हल्द्वानी में बुधवार को आईएफएडी दिल्ली की टीम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने सबसे पहले कठघरिया के पास खुले 'पहाड़ी स्टोर आउटलेट पहुंची और वहां महिलाओं के उत्पादों की जानकारी ली। इसके बाद टीम ने विकासखंड मुख्यालय में क्लस्टर स्तर की महिलाओं के साथ बैठक की। बैठक में टीम के सदस्यों ने वित्तीय समावेशन के महत्व पर चर्चा की और महिलाओं को अपने उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उनके उद्योग को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए। आईएफएडी की टीम से विजय तुली, अभिजीत कुमार और संपत चित्ती, ब्लॉक स्तर से जानकी डसीला व खंड विकास अधिकारी तनवीर असगर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...