रिषिकेष, मई 4 -- दिल्ली की महिला टप्पेबाज गैंग की सात महिला सदस्यों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने स्वर्गाश्रम में महिला यात्री का नकदी और कीमती सामान से भरा बैग भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने पर्व-त्योहारों, चारधाम यात्रा में गंगा घाटों और आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कही है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक तीन मई को कलकत्ता स्थित गर्जन्स निवासी अंशुमाला बसंल ने शिकायत देकर बताया कि स्वर्गाश्रम में गीता आश्रम के पास सात महिलाएं मिलीं। उन्होंने बातों में उलाझकर उनका बैग चोरी कर लिया, जिसमें ढाई हजार की नगदी, बैंक के डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य कीमती दस्तावेज थे। मामले में पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड ने अज्ञात महिलाओं की तलाश शुरू की। रविवार को स्वर्गाश्रम में ही नाग बाबा तिराहा पर...