नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- राजधानी दिल्ली की जेलें कैदियों से ठसाठस भरी हैं, जहां क्षमता से दोगुने कैदी ठूंसे हुए हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की ताजा 'प्रिजन स्टैटिस्टिक्स 2023' रिपोर्ट ने दिल्ली की जेलों की बदहाल स्थिति को उजागर किया है। हालांकि, देशभर में कैदियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन दिल्ली की जेलें अब भी भीड़भाड़ की मार झेल रही हैं।दिल्ली की जेलों में क्षमता से दोगुने कैदी NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की जेलें देश में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली हैं, जहां अधिभोग दर (ऑक्यूपेंसी रेट) 200% तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि जेलों में उनकी निर्धारित क्षमता से दोगुने कैदी बंद हैं। अगर जेल में 100 कैदियों के लिए जगह है, तो वहां 200 लोग ठूंसे हुए हैं। यह स्थिति कैदियों के लिए अमानवीय हालात और जेल प्रबंधन के लिए गंभीर चु...