लोहरदगा, फरवरी 8 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कैरो मुख्य चौक में दिल्ली विधानसभा की चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटते हुए खुशियां मनाई। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र महतो ने कहा कि झूठ का पुलिंदा बांधने वाली आप पार्टी को दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करेगी। पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरज मोहन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली समेत मिल्कीपुर विधानसभा के जनता ने फिर एक बार पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व पर मुहर लगा दी है। इस मौके पर विशेश्वर प्रसाद दीन, रामपवित्र सोनी, कैलाश महतो, मंटू साहू, राधेश्याम साहू, दशरथ साहू, संतोष कुमार, राजु प्रजापति, सुरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।

हिंद...