नई दिल्ली, फरवरी 10 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव के नतीजों का विश्लेषण करते हुए भाजपा की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को विपक्ष को रौंदने वाला जबरदस्त प्रचारक बताया तो भाजपा की तेज चाल की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी दिल्ली में जीत से पहले ही बिहार की तैयारी में जुट गई है। उन्होंने एक दूसरे पर दोष मढ़ने को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा। हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा लेख लिखा है। उन्होंने दिल्ली के चुनाव परिणाम को चिंतनीय और विचारणीय बताते हुए कहा, 'भाजपा संपूर्ण शक्ति लगाकर छल-बल, धन की युद्ध नीति अपनाकर जीत के लिए काम करती है। भाजपा के पास इस समय प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के रूप में दो विपक्ष को रौंद देने वाले जबरदस्त प्रचारक हैं। दि...