नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली-NCR में प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुबह-सुबह खिड़की खोलो तो लगता है कोई कोयले की भट्टी जल रही हो। दिनभर आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई रहती है। सूरज भी छिपा-छिपा रहता है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अब हालात ये हैं कि सांस लेना मतलब रोज 11 सिगरेट फूंकने के बराबर। आज भी दिल्ली में हवा गंभीर स्तर पर बनी हुई है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 से ज्यादा है। इसके बाद भी शहर में ग्रैप-3 की पाबंदियां ही लागू हैं। वहीं कल से प्रदूषण और ज्यादा बढ़ सकता है।आज 450 को पार कर गया AQI दिल्ली में आज सुबह 7 बजे एक्यूआई 450 को पार कर गया। aqi.in वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई सुबह सात बजे 455 दर्ज किया गया। इतने एक्यूआई में सांस लेना उतना ही खतरनाक है जितना एक दिन में 11 सिगरेट के धुएं से होग...