नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- बीते सप्ताह से दिल्लीवासी प्रदूषण के साए में जीने को मजबूर हैं। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स ज्यादातर दिनों में बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया है। ऐसे में सरकार ने इनसे निपटने के लिए प्रदूषण रोधी उपाय अपनाना शुरू कर दिए हैं। उदाहरण के तौर पर सरकार ने दिल्ली के बाहर के BS-III मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानिए दिल्ली के हालात और यहां लगाए जा रहे प्रतिबंधों को। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में AQI 'बहुत खराब' कैटेगरी में था, सुबह 8 बजे दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 था। शनिवार दोपहर 3 बजे तक, दिल्ली के बवाना में AQI सबसे खराब 410 था, जबकि द्वारका में हवा थोड़ी साफ थी, एयर क्वालिटी 201 थी। राजधानी में लगातार खराब हवा की गुणवत्...