नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- 5 Best Air Purifier Mask: दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी बुरी तरह से खराब हो चुकी है। AQI 400 के पार जा रहा है और आम लोग मास्क पहन कर भी पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते। ऐसी स्थिति में जब घर से बाहर निकलना हो, तब सिर्फ सामान्य सर्जिकल या कपड़े के मास्क पर्याप्त नहीं होते। अब बाजार में बजट में ऐसे ऑप्शन आ गए हैं, जिन्हें सामान्य मास्क की तरह पहनने के साथ "वियरेबल एयर प्यूरिफायर" यानी पहनने योग्य एयर प्यूरिफायर मास्क कहा जा सकता है। इनमें फैन-पावर्ड और HEPA-फिल्टर वाले विकल्प मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 1000 रुपये के अंदर है। ये हैं 5 बेस्ट Air Purifier Masks1. 3M 6200 (3M Respirator 6200) यह एक रीयूजेबल मिड-फेस हाफ-फेस रेस्पिरेटर है जिसमें दो 3M 6003 ऑर्गेनिक वाष्प गैस कार्ट्रिज शामिल हैं। यह NIOSH-मान्यता प्राप्त (ne...