नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार होने की बजाय प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है। आज सुबह से आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। हालांकि आज हवा में हल्का सुधार जरूर हुआ है। आज औसत एक्यूआई बेहद खराब है। लेकिन कई जगहों पर आज भी हवा गंभीर स्तर पर बनी हुई है। वहीं मंगलवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इस सीजन में यह सातवां दिन था जब वायु गुणवत्ता 400 के ऊपर पहुंची हो।आज कहां कितना AQI (सुबह 8 बजे तक) वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। दिल्ली के वायुमंडल में कोहरे, धुंध और धुएं की एक परत छाई हुई है। हवा की रफ्तार बेहद धीमी है। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन भी बेहद धीमा है। दिल्ली की ह...