दिल्ली, जनवरी 3 -- सर्दियों के मौसम में पलूशन दिल्ली के लिए पहले से ही बड़ी चेतावनी बना हुआ था, अब नई मुसीबत भी सामने आ गई है। जेएनयू की एक रिसर्च के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर की सर्द हवाओं में अब खरतनाक दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया (Drug-Resistant Bacteria) फैल रहे हैं। इससे दिल्ली के लोगों के लिए पलूशन के साथ अब दोहरी चुनौती सामने आ गई है। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज के शोधकर्ताओं का कहना है कि ये बैक्टीरिया हवा में मौजूद एक एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी स्टैफिलोकोसी हैं, जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगह की हवा में मौजूद हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि इन बैक्टीरिया की संख्या सर्दियों में हवा में ज्यादा हो जाती है।दवाएं भी हो जाएंगी बेअसर नेचर जर्नल में प्रकाशित नतीजों से यह पता चलता है कि इन बैक्टीरिया में मेथिसिलिन-प्रति...