नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली-NCR में बिगड़ती हवा के बीच अब इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला (Tesla) ने भी एयर क्वालिटी को लेकर बड़ा दावा किया है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें Model Y की HEPA फिल्टर टेक्नोलॉजी को दिखाया गया है। वीडियो में Tesla Model Y और BMW X3 को एक बड़े पारदर्शी बबल के अंदर रखा गया। इसके बाद बबल के अंदर स्मोक बम छोड़े गए जिससे चारों तरफ धुआं भर गया। इस दौरान टेस्ला ने अपनी HEPA फिल्टर से लैस 'Bioweapon Defense Mode' को ऑन किया। जबकि BMW X3 ने अपने स्टैंडर्ड एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम पर भरोसा किया।लाल धुएं से भर गया केबिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां BMW X3 का केबिन कुछ ही सेकंड में लाल धुएं से भर गया। वहीं टेस्ला Model Y का इंटीरियर पूरी तरह साफ रहा। एनडीटीवी ऑटो में छपी एक खबर के अन...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.