नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नोट: कृप्या मिंट का लोगो लगाएं वायु प्रदूषण से निपटने की योजनाएं हैं, पर इससे समाधान नहीं जेसिका जानी नई दिल्ली। इस महीने दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ लोगों ने दो बार विरोध प्रदर्शन किए। डॉक्टरों ने दिल्ली में वायू प्रदूषण को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बताया है और कड़े कदम उठाने की अपील की है। लोग मांग कर रहे हैं कि जहरीली हवा की जवाबदेही तय की जाए। दिल्ली में हालात बेहद ही खराब अक्तूबर महीने से ही दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब रह रही है। वायु गुणवत्ता खराब होने की वजह से अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले लोगों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। बीते 18 नवंबर को एम्स के डॉक्टरों ने सेमिनार में कहा कि उन्होंने दिवाली के बाद से सांस की बीमारियों में 10-15% की बढ़ोतरी देखी है। पराली जलाना, पटाखे और गाड़ियों से निकलने वाला धुआं ...