नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप जारी है। पराली जलाने का सीजन खत्म होने के बावजूद शहर की हवा खराब बनी हुई है। केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के ताजा आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली के PM2.5 प्रदूषण का करीब 65 प्रतिशत हिस्सा शहर के बाहर से आ रहा है।झज्जर जिला सबसे बड़ा योगदानकर्ता बुधवार के आंकड़ों में हरियाणा का झज्जर जिला दिल्ली के कुल PM2.5 प्रदूषण में 16.5 प्रतिशत का योगदान दे रहा था। यह दिल्ली के अपने ट्रांसपोर्ट सेक्टर के योगदान (16.3 प्रतिशत) से भी ज्यादा है। झज्जर अकेला दिल्ली की हवा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है।अन्य NCR जिलों का भी बड़ा हिस्सा झज्जर के अलावा रोहतक ने 5.06 प्रतिशत, भिवानी ने 3.59 प्रतिशत और सोनीपत ने 2.84 प्रतिशत योगदान दिया। कुल मिलाकर पड़ोसी एनसीआर जिलों से करीब 30 प्र...