पीटीआई, जून 17 -- देशभर में राजधानी दिल्ली सहित कई शहर हैं, जहां पलूशन का स्तर बढ़ा हुआ रहता है। इसके चलते साफ हवा में सांस लेना भी दुश्वार हो जाता है। सीईपीटी यूनिवर्सिटी और क्लाइमेट-टेक फर्म द्वारा की गई स्टडी में दिल्ली की हवा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के मुताबिक जानिए साल में कितने घंटे दिल्ली के लोग साफ हवा में सांस ले पाते हैं। इस स्टडी के अनुसार दिल्ली में साल में केवल तीन प्रतिशत घंटे ही स्वच्छ हवा और सुरक्षित प्राकृतिक वेंटिलेशन में सांस ले पाते हैं। इसके मुताबिक दिल्ली में लगभग 2210 तापीय रूप से आरामदायक घंटे दर्ज किए गए हैं, जिसमें बाहरी तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच है। यह भी पढ़ें- लाल रंग की डिस्पैंसरी पर कर दी रंगाई-पुताई- आयुष्मान मंदिर बनाए जाने पर बरसी आप यह भी पढ़ें- तलाकशुद...