नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- अपने अनोखे तरीके से छात्रों का पढ़ाने वाले और शिक्षा जगत में खूब नाम कमा चुके अवध ओझा फिर चर्चा में हैं। अवध ओझा राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं और यह भी बता चुके कि उन्हें AAP में पार्टी लाइन से बाहर बोलने से मना किया जाता था। अवध ओझा ने अपने ताजा पॉडकास्ट में दिल्ली में काल बन रहे पलूशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली की जनता और पीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि वहां के लोग भगवान राम के प्रेम में शंकर भगवान बन चुके हैं। पॉडकास्ट में एंकर ने पूछा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय तो आप खूब खांसते थे। पिछली बार जब आए तो खांस रहे थे। इसपर अवध ओझा ने कहा कि अब मैं एक दवाई ले आया हूं। उसे पी रहा हूं। इतना कहते ही अवध ओझा खूब हंसे। अवध ओझा ने दिल्ली में खतरनाक होते पलूशन पर जनता और पीएम म...