हापुड़, फरवरी 18 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में यात्रियों की मौत के बाद रेलवे ने सतर्कता के कड़े इंतजाम किए हैं।टिकट घरों पर टिकटों की बिक्री पर निगरानी रखे जाने के कारण ट्रेनों के आवामगन के समय जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं दिल्ली जाने वाली शटल मैमो को 21 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। इस कारण हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पदमावत, अवध असम, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी रद्द रही। कुंभ स्पेशन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। आलम यह है कि जनरल के अलावा आरक्षण वाले कोचों में भी यात्रियों की भरमार है। एेसे में लोगों का यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली में हुई घटना के बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट हो गई है। रेलवे अधिकारी भी लगातार स्थिति पर नज...