बांका, फरवरी 17 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद रेल प्रशासन सजग हो गई है। रेल स्टेशन पर रेल पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। हर ट्रेन के आने व जाने तक पुलिस की निगरानी बनी रहती है।हालांकि, बांका स्टेशन से महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं है। लेकिन बांका से पटना के लिए ट्रेन में भीड़ देखी जा रही है। इधर, महाकुंभ के अंतिम चरण में होने की वजह से संगम स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रोजाना प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था निकल रहे है। ट्रेन व बसों के अलावा काफी संख्या में लोग निजी साधनों से भी प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे है। स्थिति यह है कि, श्रद्धालुओं को ट्रेन में टिकट आरक्षित नहीं हो पा रहा है। नतीजतन, आमलोग जेनरल टिकट बुक कर महाकु...