सीवान, नवम्बर 12 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके का असर अब स्थानीय जंक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही विशेष सतर्कता बढ़ा दी गयी है। रूट पर संचालित ट्रेनों के आने व जाने पर विशेष नजर रखी जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों का सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है। सोमवार की रात को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम की मौजूदगी में सर्कुलेटिंग एरिया में जांच पड़ताल की गयी। बाइक स्टैंड, पार्सल व यात्रियों के सामान तक की जांच की गयी। बताया गया कि गहन जांच के दौरान कोई भी आपत्ति जनक वस्तु नहीं पाया गया। बावजूद इसके मंगलवार की सुबह व शाम को भी अभियान चलाकर जांच पड़ताल की जाएगी। रेलवे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए हर संभव प्रयासरत रहता है। और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े सभी कर्मि...