पीटीआई, दिसम्बर 7 -- दिल्ली की उभरती महिला क्रिकेटर प्रति‍का रावल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को अपने आवास पर रावल से मुलाकात की और उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए यह घोषणा की। प्रति‍का रावल ने हाल ही में संपन्न आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में कुल 308 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका की लौरा वूलवर्ट (571 रन), भारत की स्मृति मंधाना (434 रन) और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (328 रन) रहीं। इस शानदार प्रदर्शन से रावल ने न केवल देश बल्कि दिल्ली का भी नाम रोशन किया। रावल को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों म...