दिल्ली, जून 25 -- मंगलवार को दिल्ली के रिठाला इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। भीषण आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात को लगी भीषण आग की वजह से इन चारों की मौत हुई है। बता दें कि मंगलवार की देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास रोहिणी सेक्टर-5 में बड़ा हादसा हुआ। यहां की चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री से अचानक धुआं उठने लगा। इस दौरान भगदड़ मच गई। जब घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई तो दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं। इस दौरान आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए फोम और पानी को अंदर तक पहु...