संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दिल्ली से आई तीन सदस्यीय केन्द्रीय टीम बघौली ब्लाक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत निधि के पन्द्रहवे वित्त व आधा दर्जन मनरेगा योजना से बने अमृत सरोवर का भौतिक सत्यापन किया। वहीं टीम ने क्षेत्र पंचायत व राज्य वित सहित अन्य प्रोजेक्ट पर किए खर्च सम्बंधित करीब तीन सौ फाइलों को भी खंगाला । टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी। इस टीम के आने से जिम्मेदारों में अफरा-तफरी का महौल कायम रहा। वहीं कई प्रधानों का सांसें अटकी रहीं। दिल्ली से आए वरिष्ठ लेखाधिकारी संदीप श्रीवास्तव, सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी एके यादव और कनिष्ठ अधिकारी पीके आग्रवाल बघौली पहुंचे। क्षेत्र पंचायत निधि के पन्द्रहवा वित्त से लाखों रुपये खर्च कर बने अमृत सरोवर हटवा, रक्साकोल, सिकोहरा व मनरेगा योजना से ...