हाथरस, सितम्बर 25 -- सिकंदराराऊ/हाथरस, संवाददाता। हर्षित माहेश्वरी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। बुधवार को भी उसकी मां बार-बार रोते-रोते बेहोश हो रही थी। घर पर आ रहे रिश्तेदार मां को संभालने में लगे थे। रोते बिखलते पिता को लोग सात्वना दे रहे थे। पिता ने रोते हुए बताया कि बेटे ने उनसे झूठ बोला कि दिल्ली में रुका है, लेकिन वह रात में कैसे सिकंदराराऊ आया, उन्हें कुछ नहीं पता है। कस्बा सिकंदराराऊ के पंत चौराहा निवासी अखिलेश माहेश्वरी का कहना है कि सोमवार को उनका बेटा हर्षित दिल्ली की कहकर गया था। रात को उसका फोन आया और उसने बताया कि दिल्ली से ट्रेन छूट गई है। इसलिए वह मंगलवार को सिकंदराराऊ आएगा। पिता ने बताया है कि हर्षित का फोन आने के बाद परिवार के लोग आराम से घर में सो गए। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पता चला है कि हर्षित की हादसे में ...