नई दिल्ली, जुलाई 1 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली की कड़कड़डूमा जिला अदालत में मंगलवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही। वकीलों ने बुधवार को भी हड़ताल को जारी रखने का फैसला किया है। वकील एनआई एक्ट (नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट) के डिजिटल कोर्ट को कड़कड़डूमा से राउज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित किए जाने के विरोध कर रहे हैं। इसी वजह से वे हड़ताल कर रहे हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास ने बताया कि मंगलवार को एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमें कई फैसले लिए गए। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बुधवार को भी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव नरवीर डबास ने कहा कि डिजिटल कोर्ट ट्रांसफर होने से वकीलों और मुवक्किलों को काफी परेशानी हो रही है। यही वजह है कि वक...