हाथरस, मई 31 -- शहर के तरफरा रोड स्थित एक फैक्ट्री पर दिल्ली से कंपनी के अधिकारियों ने की छपेमारी। हाथरस। शहर के तरफरा रोड स्थित एक फर्म पर बूम बूम आम पापड पैकेजिंग की शिकायत पर दिल्ली से आई टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। आरोप है कि इस फर्म पर कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर नकली आम पापड़ तेयार कर पैकेजिंग की जा रही थी। इस दौरान कपंनी के लोगों ने लोकल पुलिस का भी सहयोग लिया। दिल्ली की एक फर्म के मालिक खैलेंद्र गुप्ता निवासी मंडोली दिल्ली शुक्रवार को वह अपने एक अधिवक्ता शांतनू अग्रवाल के साथ दिल्ली उच्च न्यायलय के आदेश पर शहर के तरफरा रोड स्थित एक फैक्ट्री पर पहुंचे। जहां आरोप है कि इस फैक्ट्री पर बूम बूम आम पापड नकली तैयार किया जा रहा था। साथ ही पैकेजिंग का माल भी बरामद हुआ। इस पर कपंनी के लोगों के वहां से बरामद माल को जब्त कर लिया गया। इस क...