नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम में सियासी उलटफेर जारी है। मंगलवार को दिल्ली की एकमात्र किन्नर पार्षद बॉबी ने आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया। बॉबी ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से वर्ष 2022 में आप के टिकट पर चुनाव जीता था। अब उन्होंने आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल के नए राजनीतिक दल इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (आईवीपी) का दामन थाम लिया है। सिविक सेंटर ए ब्लॉक में मुकेश गोयल की मौजूदगी में आईवीपी में शामिल होने के बाद प्रेसवार्ता में बॉबी ने कहा, बीते ढाई वर्ष से आप ने हमें बंधुआ मजदूर समझ रखा था। सदन की कार्यवाही नहीं हो रही थी। इस संबंध में बॉबी ने महापौर को पत्र लिखकर आप से इस्तीफा देने और आईवीपी में शामिल होने की जानकारी दी। पत्र में बॉबी ने लिखा कि 2022 में मैं आप के टिकट पर चुनी गई थी, लेकिन निगम की सत्ता में ...