नई दिल्ली, जनवरी 9 -- दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि दिल्ली सरकार ने लगभग 7900 किलोमीटर लंबी 20 से 30 साल पुरानी पाइपलाइनों की पहचान की है। इन्हें अगले दो-तीन वर्षों में बदला जाएगा ताकि दिल्ली में लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय द्वारा उठाए गए सवालों और मांगों का जवाब देते हुए वर्मा ने कहा कि पिछले 11 महीनों में दिल्ली सरकार ने 7212 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की है।वर्मा ने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर हर घर में पेयजल पहुंचाने के लिए काम कर रही है। हम दिल्ली के हर घर में स्वच्छ और निरंतर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।5200 KM से अधिक पाइपलाइन 30 साल से ज्यादा पुरानी जल मंत्री ने सदन को बताया कि दिल...