नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दिल्ली की एक तिहाई आबादी वाले यमुनापार क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को यहां के लिए करीब 728 करोड़ रुपए की योजनाओं को पारित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यमुनापार क्षेत्र विकास बोर्ड (TYADB) की बैठक इन योजनाओं को पारित किया गया। इस बैठक में इलाके की विकास की गति को भी प्रभावी रूप से बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की एक तिहाई आबादी वाले यमुनापार के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड के सदस्यों को निर्देश दिया कि आवश्यकता के आधार पर योजनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।सीएम बोलीं- विकास कार्यों में संतुलन बेहद जरूरी दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ट्रांस-यमुना क्षेत्र का वि...