नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट में सुरक्षा और निगरानी को चाक-चौबंद करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) यहां 200 से ज्यादा एडवांस सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने यह कदम जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे तमाम सवालों खासकर पिछले महीने जेल परिसर में स्थित लॉकअप के अंदर एक विचाराधीन कैदी की हत्या के बाद उठाया है। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा सुरक्षा ढांचे को आधुनिक बनाने, चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने और भविष्य में किसी भी अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सरकार करीब ढाई करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है। इस दौरान वर्तमान योजना के अनुसार फिलहाल न्यायालय भवन और आवासीय परिसर में 168 बुलेट कैमरे और 101 आठ मेगा पिक्सल के डोम कैमरे लगाए जाएंगे। अध...