नई दिल्ली, जुलाई 30 -- दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने बुधवार को पटियाला हाउस जिला कोर्ट परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट बिल्डिंग में एक शिशुगृह (क्रैश) का उद्घाटन किया। इस मौके पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि यह शिशुगृह यहां आने वाली वकीलों या अदालती कर्मचारियों के रूप में काम करने वाली माताओं की सुविधा के लिए बनाया गया है, जो कि उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इस क्रैश के निर्माण के लिए उन्होंने प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार बंसल और नई दिल्ली बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की। इस मौके पर जस्टिस उपाध्याय ने पीठ और बार के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के सचिव तरुण ...