नई दिल्ली, मई 22 -- भारत की राजधानी दिल्ली सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों और राजनीतिक हलचलों के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि इसके अंधेरे कोनों में छिपे रहस्य और डरावने किस्से भी उतने ही मशहूर हैं। राजधानी की चमक-दमक के पीछे कई ऐसी जगहें हैं, जहाँ लोगों ने अजीबो-गरीब घटनाओं और आत्माओं की मौजूदगी को महसूस किया है। इन जगहों से जुड़ी डरावनी कहानियां और रहस्यमयी घटनाएं काफी फेमस हैं। दिल्ली की ये भूतिया जगहें किसी एडवेंचर से कम नहीं। अगर आपको भी रोमांच पसंद है, तो दिल्ली की इन रहस्यमयी और डरावनी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।भूत वाली हवेली, मलकागंज पुरानी दिल्ली के मलकागंज इलाके में स्थित एक पुरानी हवेली अब खंडहर में बदल चुकी है। दरअसल ये हवेली एक समय में किसी अमीर नवाब की थी, लेकिन कुछ दुखद घटनाओं के बाद यह पूरी तरह से उजड़ गई। अब इस हवेली को भूत...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.