नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली की सड़कें अब धूल और गड्ढे से मुक्त होने वाली हैं। PWD ने साउथ दिल्ली की प्रमुख सड़कों को चमकाने और मजबूत करने के लिए एक शानदार योजना तैयार की है। रिंग रोड से लेकर हौज खास विलेज तक, कई व्यस्त सड़कें जल्द ही नई चमक के साथ नजर आएंगी। इन सड़कों के मेकओवर के लिए 61 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।61.88 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी ने 61.88 करोड़ रुपये की लागत से सड़क मरम्मत और सौंदर्यीकरण का जोरदार प्लान बनाया है। इस प्रोजेक्ट में दक्षिण दिल्ली की 13 अहम सड़कों को नया जीवन दिया जाएगा। रिंग रोड (सफदरजंग हॉस्पिटल से हयात होटल तक), आउटर रिंग रोड (आईआईटी फ्लाईओवर से अफ्रीका एवेन्यू जंक्शन) और ग्रीन पार्क, हौज खास, साकेत की आंतरिक सड़कें इस मेकओवर का हिस्सा होंगी। काम सर्दियों से पहले शुरू होगा और करीब एक...