लोहरदगा, नवम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पुलिस दिल्ली के लाल किला परिसर में हुई आतंकी घटना के बाद अलर्ट मोड पर है। वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिले की सीमा पर बने चेकपोस्ट एक्टिव हैं। गाड़ियों की जांच और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को चटटी पिकेट पर पुलिस अधिकारी और जवान गाड़ियों की सघन जांच में जुटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से एसपी सादिक अनवर रिज़वी और एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने खुद सड़क पर जांच अभियान की मानीटरिंग की। पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। अभियान के दौरान जिले के बीएस कालेज पुलिस पिकेट सहित कई प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की गई। साथ ही वाहन में लदे सामान की भी तलाशी ली। संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए बिना दस्तावेज वाले वाहनों और...