पीटीआई, सितम्बर 23 -- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मंगलवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। वहांं पहुंचकर व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लाभों पर चर्चा करना था। जितेंद्र सिंह के साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री भी मौजूद थे। दुकानों पर स्टिकर भी लगाए और दुकानदारों को स्वदेशी के तहत स्थानीय स्तर पर बने प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। व्यापारियों से मिलने के बाद, सिंह ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किए गए जीएसटी सुधारों ने दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों को काफी राहत प्रदान की है। यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो स्टेशन से कूद पड़...