नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- दिल्ली, नोएडा, गुडगांव या इसके आसपास के एरिया में रहने वालों के लिए कुछ अलग ट्रैफिक नियम तैयार किए गए हैं। इन नियमों का सीधा कनेक्शन दिल्ली से है। दरअसल, जिन लोगों को घूमने या काम के सिलसिले में दिल्ली से निकलना पड़ता है, उन्हें इस ट्रैफिक नियम के बारे में पता होना चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नियमों में बदलाव किया है। इस नियम के चलते लोगों पर 20,000 रुपए तक का चालान किया जा सकता है। इस नियम के मुताबिक, यदि आपके पास डीजल कार है और उसका इंजन BS4 या इससे नीचे वाला है तब आपके ऊपर चालान लगाया जाएगा। इसी तरह, पेट्रोल कार का इंजन BS3 या इससे नीचे वाला है, तब ऐसे लोग भी चालान के दायरे में आएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिनों के लिए जो नियम बदला है उसके मुताबिक, डीजल कार में BS5 या...