पटना, फरवरी 10 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बुरी हार हुई और भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज किया। 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, यह सवाल अहम हो गया है। बिहार के सियासी गलियारे में भी इस पर जोर शोर से चर्चा हो रही है। इस बीच केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी राय रखी है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को डेमोक्रेटिक नेता बताते हुए उन्होंने कहा है कि सर्वसम्मति से दिल्ली का सीएम चुना जाएगा। उन्होंने बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है। जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत डेमोक्रेटिक नेता हैं। वे बाहर से किसी को थोपते नहीं हैं। वहीं जितने भी सदस्य चुने गए हैं वे बैठेंगे और उस बैठक में जिसका ना...