नई दिल्ली, जुलाई 12 -- दिल्ली में कई सारी ऐतिहासिक इमारते हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से तो लोग आते ही हैं। रोजाना यहां दिल्ली और आसपास के लोग भी पहुंचते हैं। अब इन टूरिस्ट स्पॉट में एक और नाम जुड़ गया है शीश महल। दिल्ली के शालीमार बाग में पिछले 370 साल से बंद इस आलीशान ऐतिहासिक इमारत को टूरिस्ट के लिए खोल दिया गया है। तो अगर आप इस ऐतिहासिक इमारत को करीब से देखना चाहते हैं तो टिकट से लेकर टाइमिंग और यहां जाने का तरीका भी जरूर जान लें। साथ ही जानें शीश महल का इतिहास।शालीमार बाग में बना है शीश महल चारों तरफ पेड़-पौधों से घिरे शालीमार बाग के अंदर बना है औरंगजेब की ताजपोशी का गवाह शीश महल। जो पिछले कई सालों से बंद पड़ा था और बिल्कुल जर्जर हो चला था। लेकिन इस बंद पड़ी ऐतिहासिक इमारत को दिल्ली विकास प्राधिकरण और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभ...