नई दिल्ली, जून 12 -- राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। पिछले महीने जहां मौसम कूल-कूल था और बारिश हो रही थी, वहीं अब शहर आग की भट्टी जैसा बन चुका है। लेकिन दिल्ली का मौसम काफी उतार-चढ़ाव वाला है। दिल्ली के दो इलाके ऐसे हैं, जहां सर्दियों में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया था। जी हां! साल 2023 की सर्दियों में दिल्ली के आयानगर और उजवा के लोग ठंड से कांप रहे थे, जब पारा जीरो डिग्री और -0.5 डिग्री तक लुढ़क गया था। और अब? गर्मी ऐसी कि थर्मामीटर 45 डिग्री पर अटक गया है और उमस की वजह से 'फील' 50 डिग्री तक पहुंच रहा है। आखिर दिल्ली का मौसम इतना बेकाबू क्यों हो रहा है? चलिए, इस मौसमी रोलरकोस्टर को समझने की कोशिश करते हैं।सर्दी की ठिठुरन: जब दिल्ली बनी 'फ्रिज' साल 2023 की सर्दियों में दिल्ली के आयानगर और उजवा इलाकों ने ठंड ने ऐसा र...