नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ता प्रदूषण लोगों की सेहत तो बिगाड़ रहा ही है, दिल्ली के व्यापार को भी प्रभावित कर रहा है। जहरीली होती हवा के कारण न सिर्फ दिल्ली के लोग बल्कि एनसीआर के अन्य शहरों के लोग भी राजधानी के बाजारों में आने से कतरा रहे हैं। शादियों के सीजन में घटते कारोबार की वजह से दिल्ली के व्यापारी चिंतित हैं। व्यापारिक संगठन सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर एनसीआर के सभी राज्यों की आपातकालीन बैठक बुलाकर प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयास किए जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है और इसकी खबरें न्यूज चैनलों व सोशल मीडिया के माध्यम से हर किसी के पास पहुंच रही हैं। इसकी वजह से अधिकतर लोग अब खरीदारी के...