मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- रेलवे स्टेशन से रविवार को पुलिस ने स्टेशन अधीक्षक स्टोर के पीछे खाली पड़ी पुरानी पार्किंग से एक आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम अवतार पुत्र दीप सिंह बताया। वह सरदार कालोनी सेक्टर 16 वेस्ट रोहिणी, दिल्ली का मूल निवासी है। तीस वर्षीय आरोपी इन दिनों रुद्रपुर जिले के थाना बजाज क्षेत्र में रह रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...