हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- हल्द्वानी। नए साल से ठीक पहले भारतीय रेलवे ने किराए में वृद्धि कर रेल यात्रियों को झटका दिया है। रेलवे के इस फैसले के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी के सफर पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर किराये की बढ़ोतरी की गई। वहीं मेल/एक्सप्रेस में नॉन एसी और एसी की सभी श्रेणियों (एसी-1,2,3) में दो पैसा प्रति किलोमीटर किराये में वृद्धि की गई। रेलवे के फैसले का असर कुमाऊं के यात्रियों पर भी पड़ेगा। उन्हें काठगोदाम से दिल्ली जाने के लिए करीब पांच रुपये और मुंबई जाने के लिए करीब 31 रुपये अधिक देने होंगे। रेलवे की ओर से बढ़ा किराया 26 दिसंबर से लिया जाएगा। काठगोदाम से पुरानी दिल्ली की दूर रेलमार्ग से करीब 278 किमी है। ऐसे में संपर्क क्रांति के यात्रियों को करीब पांच रुपये अधिक किराया देना होगा। वहीं काठगोदाम-मुबंई स्पेश...