नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली में जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार की ओर से बनाया जा रहा पहला मिनी सचिवालय मोती बाग में खुल सकता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तरफ से मोती बाग स्थित एनडीएमसी की बिल्डिंग में नई दिल्ली का मिनी सचिवालय बनाने के लिए मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब एनडीएमसी से इसके लिए बातचीत की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहला मिनी सचिवालय आगामी मार्च माह तक शुरू हो जाएगा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला डीएम का कार्यालय भी यहीं होगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक जिले में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की है। इसके लिए निगम के 12 जोन के हिसाब से दिल्ली सरकार के भी 12 जिले बनाए जा रहे हैं। वहीं 13वां जिला एनडीएमसी क्षेत्र का होगा जिस...