संजय कुशवाहा। नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दिल्ली में ओजोन प्रदूषण गर्मियों में भी दम घोंट रहा है। खासकर दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में हालात सबसे खराब हैं। राजधानी में दस ऐसे स्थान हैं जो हॉट स्पॉट बन रहे हैं। इस साल गर्मी के मौसम में इन स्थानों पर ज्यादातर दिनों में ओजोन प्रदूषण का स्तर औसत से ज्यादा रहा। दिल्ली की हवा में आमतौर पर प्रदूषक कण पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से ज्यादा रहता है। सर्दियों में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। गर्मियों में प्रदूषण का स्तर कम रहता है। लेकिन, अब इसमें भी बदलाव आ रहा है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने इस वर्ष मार्च से मई के बीच अलग-अलग स्थानों पर ओजोन के स्तर का विश्लेषण किया। पता चला कि एनसीआर की ज्यादातर जगहों पर ओजोन का प्रदूषण बढ़ रहा है। नेहरू नगर इलाके में सभी 92 दिनों में ओजोन प्रदूष...