नई दिल्ली, मई 6 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीडीए और एमसीडी की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार ऐक्शन लिया जा रहा है। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के तैमूर नगर स्थित नाले के पास सोमवार को डीडीए ने दिल्ली पुलिस और अन्य विभागों के साथ मिलकर बुलडोजर की मदद से बड़ी तोड़फोड़ कार्रवाई की। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर डीडीए प्रशासन ने नाले के नौ मीटर तक के इलाके में बने कई अवैध इमारतों और ढांचों को जमींदोज कर दिया। बताया जाता है कि अभियान के दौरान 100 से अधिक मकानों और अवैध डेयरियों पर ऐक्शन हुआ। कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। जानें बुलडोजर ऐक्शन का हॉटस्पॉट बना दिल्ली का तैमूर नगर नाला?क्यों अहम है तैमूरनगर नाला? तैमूर नगर नाले की लंबाई पांच सौ मीटर से अधिक है। यह नाला पूर्वी एवेन्यू रोड महारानी बाग के गेट नंबर पांच से शुरू होकर खिजराबाद म...