अमरोहा, नवम्बर 11 -- दिल्ली में सोमवार शाम कार ब्लास्ट में मृत हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी अशोक का शव मंगलवार सुबह गांव लाया गया। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से नाराज परिजनों ने भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर के साथ मिलकर शव अलीगढ़ मार्ग किनारे रखकर जाम लगा दिया। करीब आधे घंटे बाद एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी व सीओ दीप कुमार पंत मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भरोसा दिया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। करीब आधे घंटे तक मार्ग जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...