शामली, नवम्बर 13 -- दिल्ली कार ब्लास्ट में घायल हुए कैराना निवासी अमन की हालत में अब सुधार हो रहा है। बुधवार शाम डाक्टरों ने अमन की हालत में सुधार को देखते हुए उसकी आक्सीजन हटा दी है। वह अब सामान्य तरीके से बात कर रहा है, लेकिन डाक्टरों ने उसे कम बोलने की सलाह दी है। सोमवार को दिल्ली से कॉस्मेटिक का सामान खरीदने गए नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी अमन व उसका तहेरा भाई झिंझाना निवासी नोमान ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे। नोमान की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल अमन का दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मंगलवार को डाक्टरों ने अमन के सिर का आपरेशन किया था जिसके बाद उसे आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। अमन के जीजा यूनुस ने दिल्ली से फोन पर बताया कि बुधवार शाम हालत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने अमन की आक्सीजन हटा द...