वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 12 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद आगरा में रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंडों की सुरक्षा व्यवस्था सोमवार रात से ही बढ़ा दी गई थी। रात को ही जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही स्टेशनों व बस स्टैडों की पार्किंग में चेकिंग की। यह सुरक्षा व्यवस्था मंगलवार को दिनभर लागू रही। पूरे दिन आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, राजा की मंडी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अलर्ट रही। आगरा कैंट की कार पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की डॉग स्क्वायड के साथ दोबारा चेकिंग की गई। पार्किंग में दो गाड़ी लंबे समय से खड़े होने की जानकारी आरपीएफ को मिली थी। कार नंबरों को ट्रेस करके उनके मालिकों से संपर्क किया गया और तुरंत कारों को पार्किंग से ले जाने को कहा गया। इसके कुछ देर बाद ही दोनों के मालिक पहुंचे ...